मैं जनहित के मुद्दे उठाता रहूंगा - राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 28 फरवरी - AAP सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि एक छोटी सी चिंगारी सबसे अंधेरे आसमान को रोशन कर सकती है। पहले कोलकाता, अब चेन्नई एयरपोर्ट पर किफायती भोजन कैंटीन स्थापित होते देखकर खुशी हुई। एयरपोर्ट पर किफायती भोजन और पेय की मेरी मांग का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं। आप सभी को बधाई - हर बूंद मिलकर सागर को ऊपर उठाती है। मैं जनहित के मुद्दे उठाता रहूंगा। मुझे अपने सुझाव भेजते रहें। 

#मैं जनहित के मुद्दे उठाता रहूंगा - राघव चड्ढा