बारिश के साथ आई ओलावृष्टि से बढ़ी किसानों की परेशानी
यमुनानगर, 28 फरवरी - हरियाणा के कई जिलों में बीते दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लेकिन आज यमुनानगर में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिले के गांव गुंदियाना में देर शाम बारिश के साथ सफेद रंग के आले पड़ते दिखाई दिए। हालांकि बारिश ने ठंड तो जरूर बढ़ा दी है और लोग घरों में दुबकने को भी मजबूर हैं। लेकिन आसमान से गिरी इस सफेद आफत को देखकर बहुत से लोगों के चेहरे खिल उठे। हालांकि इस बार बारिश देर से हुई है और फरवरी के महीने में पिछले कई साल के मुकाबले गर्मी शुरू हो गई थी। लेकिन मार्च के आने से पहले ही फिर से ठंड बढ़ गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश से किसानों की फसलों को भी काफी फायदा पहुंचाने वाला है लेकिन अगर ओलावृष्टि ज्यादा हो गई तो फसलों के साथ-साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ सकती है।