हरियाणा में एक तरफ लहर बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार - केबिनेट मंत्री

यमुनानगर, 28 फरवरी - यमुनानगर में पार्टी उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में पहुंचे हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा की हरियाणा में कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। रोज जॉइनिंग हो रही है, नायब सैनी लगातार लोगों को जॉइनिंग करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो मोदी जी ने भी हुड्डा को कह दिया है कोई काम हो तो बता दिया करो। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देहात और नगर में भारी संख्या में विकास कार्य हुए हैं, और बीजेपी ने जो घोषणा पत्र दिया है वह संकल्प पत्र है। उसकी एक-एक बात लागू की जाएगी।

#हरियाणा में एक तरफ लहर बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार - केबिनेट मंत्री