धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है - मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली, 28 फरवरी - दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाइट देना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा किया क्या है? जनता ने दिखा दिया कि जब जनता चाहती है तो सर पर भी बिठाती है और जनता के दिल से उतर जाओ तो सड़क पर भी ला देती है। धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है।
#धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है - मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता