ट्रॉली से टकराने के बाद कार दूसरी कार से टकराई, 3 की मौत

बटाला (गुरदासपुर), 6 मार्च (हरदेव सिंह संधू)- बीती देर रात बटाला के निकट गांव सेखवां के पास एक कार ट्रॉली से टकराने के बाद दूसरी कार से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई तथा 6 लोग घायल हो गए। डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया कि गांव सेखवां के पास एक ट्रॉली रैंप पर चढ़ रहा था, तभी बटाला की तरफ से एक कार आई, जो ट्रॉली से टकराने के बाद कादियां की तरफ से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई, जिसके कारण इस हादसे में तीन लोगों सुरजीत सिंह निवासी गांव पंजगराईयां और राजेश निवासी मिश्रपुरा तथा करण कुमार निवासी गांव गोत की मौत हो गई, जबकि छह लोग सावन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार तथा सरवन लाल घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मृतक सुरजीत सिंह 17 साल बाद अमेरिका से पंजाब लौटा था और उसे आज अमेरिका लौटना था।

#ट्रॉली से टकराने के बाद कार दूसरी कार से टकराई
# 3 की मौत