केंद्र और किसानों के बीच आज सातवें दौर की वार्ता होगी


 चंडीगढ़, 19 मार्च - फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र और किसानों के बीच आज सातवें दौर की वार्ता होगी। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी संस्थान में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पंजाब सरकार के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। किसानों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयोजक सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में 28 किसान नेता पहुंचेंगे। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र सरकार आज हमारी मांगों का समाधान निकालेगी।

# चंडीगढ़