भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 93/7

कोलकाता, 15 नवंबर - भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 189 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 30 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए थे और उसकी बढ़त 63 रनों की हो गई थी। दूसरी पारी में केवल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ही संघर्ष कर सके, जो 29 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि कुलदीप यादव ने भी 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

#भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 93/7