अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है: DCP राहुल माकणीकर
नागपुर, 19 मार्च - महाराष्ट्र: नागपुर हिंसा घटना मामले पर DCP राहुल माकणीकर ने बताया, "अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है... हमारा प्रयास जारी है। हमने 50 लोगों को जांच के दायरे में लिया है और जांच की दस टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं।"
#DCP राहुल माकणीकर