हम कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं: तेजस्वी यादव


पटना, 19 मार्च - बिहार: RJD नेता राबड़ी देवी से ईडी पूछताछ की पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ तब हमने कहा था कि अब भाजपा की A-Z जो भी टीमें हैं या IT सेल है, उनका काम केवल बिहार में है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं। जो बुलाता है हम जाते हैं। अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो मेरे पर एक केस होता क्या? राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुकदमा कराया जा रहा है। इससे हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है..."

#तेजस्वी यादव