संगरूर धुरी रोड पर विभिन्न स्थानों पर पैलेस ढाबों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 


संगरूर, 19 मार्च - संगरूर के लड्डा कोठी में भारी संख्या में पुलिस बल जमा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनौरी और संभू बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। संगरूर धुरी रोड पर विभिन्न स्थानों पर पैलेस ढाबों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है तथा वाटर कैनन की भी व्यवस्था की गई है।

#संगरूर धुरी रोड