अनाज मंडी में पहली बार शुरू हुआ सरसों की फसल के लिए खरीद केंद्र

रादौर (हरियाणा), 19 मार्च - रादौर अनाजमंडी में पहली बार सरसों की फसल के लिए खरीद केंद्र बनाया गया है। जिससे सरसों उत्पादक किसानों को अब अपनी फसल को बेचने के लिए कई किलोमीटर दूर दूसरी मंडियों का रुख नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, पिछले दिनों किसानों व आढ़तियों द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के समक्ष रादौर में अनाज मंडी में ही खरीद केंद्र शुरू करने की मांग की गई थी। सरसों की खरीद को लेकर मार्किट कमेटी द्वारा भी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।  
रादौर मार्किट कमेटी के सचिव अफसर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष रादौर अनाजमंडी में 1864 किवंटल सरसों की आवक हुई थी। जिसकी व्यापारियों द्वारा खरीद की गई थी, लेकिन इस बार अनाज मंडी में खरीद केंद्र बनाए जाने से आने वाले समय में क्षेत्र में सरसों की फसल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा काली सरसों की खरीद की जाती है, जिसकी इस बार पांच हजार नौ पचास रुपए प्रति किवंटल एमएसपी निर्धारित की गई है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, उन्ही किसानों का गेट पास काटा जाएगा। वहीं किसान मंडी में जो फसल बिक्री के लिए लेकर आए उसे साफ़ व अच्छी तरह से सुखाकर लेकर आए, ताकि उन्हें मंडी में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 
आपको बतादें की मार्किट कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार रादौर ब्लाक में इस बार 1575 एकड़ में सरसों की फसल लगाई है। रादौर अनाजमंडी में खरीद केंद्र शुरू होने से क्षेत्र में आने वाले समय में सरसों की फसल का रकबा बढ़ने की उम्मीद है। 

#अनाज मंडी में पहली बार शुरू हुआ सरसों की फसल के लिए खरीद केंद्र