पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी को दिखाए काले झंडे
कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 19 मार्च - TMC कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी को काले झंडे दिखाए और 'वापस जाओ' के नारे लगाए। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि जो अन्याय हो रहा है हम (भाजपा) उसके विरोध में आवाज उठाएंगे। यदि वे (TMC कार्यकर्ता) सोचते हैं कि काले झंडे दिखाकर या 'वापस जाओ' के नारे लगाकर हमें डरा दिया जाएगा तो भाजपा ऐसी नहीं है। पुलिस मंत्री ममता बनर्जी हैं और उन्हीं के आदेश से ऐसा किया जा रहा है।
#पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी को दिखाए काले झंडे