छछरौली की नई अनाज मंडी में पहले दिन नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद

यमुनानगर, 1 अप्रैल - हरियाणा की अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। प्रदेश की कई अनाज मंडी में किसान गेहूं लेकर पहुंच भी रहे हैं। लेकिन यमुनानगर जिले की छाछोली की अनाज मंडी वीरान है। आढतियों की दुकानों के बाहर जहां इन दिनों गेहूं और गेहूं से भरी बोरियां होती थी आज वह खाली है। छछरौली अनाज मंडी सचिव ऋषिराज ने बताया प्रदेश की सभी अनाज मंडी में 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन बदलते मौसम की वजह से अभी भी पूरी तरह से फसल पक्की नहीं है उम्मीद है कि 7 से 10 दिन तक अनाज मंडी में गेहूं आनी शुरू हो जाएगी। दूसरी तरफ यमुनानगर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जगमाल सिंह ने प्रशासन की दावों की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने कहा है कि गेहूं की सरकारी खरीद तो शुरू हो चुकी है लेकिन ट्रांसपोर्ट के टेंडर अभी तक अलॉट नहीं किए गए हैं।  

#छछरौली