जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का निधन

मुंबई, 6 अप्रैल - बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का रविवार 6 अप्रैल को निधन हो गया। किम ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली। हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन अपनी मां की खराब सेहत के कारण गुवाहाटी में आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। अभिनेता सोनू सूद भी अपनी 'फतेह' सह-कलाकार की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। इसके अलावा कई अन्य कलाकार भी पहुंचे हैं।

#जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का निधन