अमित शाह ने 'विनय' सीमा चौकी पर BSF जवानों को किया संबोधित
कठुआ (जम्मू-कश्मीर), 7 अप्रैल - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'विनय' सीमा चौकी पर बीएसएफ जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कितनी कठिन परिस्थिति में आप लोग देश की सीमा की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। कहीं पर सहन न हो सके ठंड में, कहीं पर मूसलाधार बारिश में या 45% डिग्री तापमान में सीमा की सुरक्षा के लिए आप लोग तैनात रहते हैं। 365 दिन और 24 घंटे हर क्षण आपको चौकी पर तैनात रहना पड़ता है। पूरा देश जानता है कि बीएसएफ हमारी सुरक्षा की प्रथम पंक्ति है।
#अमित शाह ने 'विनय' सीमा चौकी पर BSF जवानों को किया संबोधित