WAVES 2025 पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का ब्यान
दिल्ली, 7 अप्रैल - वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 (WAVES 2025) पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में एक बहुत मज़बूत क्रिएटर इकोनॉमी बन रही है क्योंकि डिजिटल इंडिया के कारण देश के कोने-कोने में डिजिटल तकनीक की पहुंच बनी है। इसकी वजह से छोटे से छोटे गांव में भी युवाओं को अवसर मिल रहे हैं। उस अवसर, उस क्रिएटर इकोनॉमी, उस विचार को एक संरचित तरीके से आगे बढ़ाने के लिए, वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 1 मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। दुनियाभर से निवेशक यहां आ रहे हैं और भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था में निवेश करना चाहते हैं।
#WAVES 2025 पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का ब्यान