प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
यमुनानगर, 12 अप्रैल (कुलदीप सैनी) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह 800 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के शुरू होने से राज्य में बिजली उत्पादन को एक नई ऊर्जा मिलेगी और उद्योगों को भी लाभ होगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। पुलिस, स्पेशल कमांडो, खुफिया एजेंसियां और बम और डॉग स्क्वाड सहित तमाम सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यह कार्यक्रम यमुनानगर के कैल गांव में रखा गया है और सुरक्षा के लिहाज से आज पुलिस और कमांडो मैं पूरे गांव में डॉग स्क्वाड के साथ सर्च अभियान चलाया । पुलिस अधिकारी ने बताया के रैली स्थल के आसपास लगते गांव में यह सर्च अभियान चलाया जाएगा।