प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारीः शांभवी चौधरी

नई दिल्ली, 12 अप्रैल - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नेता शांभवी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा लगातार होता रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों का दौरा किया था और चुनावों के बाद भी वह कई बार बिहार आए हैं। शांभवी चौधरी ने कहा कि अब जब यह चुनावी साल है, तो प्रधानमंत्री हाल ही में भागलपुर आए थे और अब मधुबनी आने वाले हैं। ऐसे में उनके इस दौरे को कैसे ऐतिहासिक बनाया जाए, इसकी तैयारी ज़ोर-शोर से की जा रही है।

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
# शांभवी चौधरी