तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ने बैसाखी के अवसर पर कौम के नाम संदेश किया जारी 

तलवंडी साबो, 13 अप्रैल (रणजीत सिंह राजू/रवजोत सिंह राही) - खालसा साजना दिवस बैसाखी के अवसर पर तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब बाबा टेक सिंह ने आज सुबह तख्त साहिब की दीवार से कौम के नाम संदेश जारी कर पूरे कौम को कौमी कला के प्रतीक के तहत एकत्रित होने की अपील की, ताकि राष्ट्र को ऊंचाई पर ले जाया जा सके। 

#तख्त श्री दमदमा साहिब
# जत्थेदार
# बैसाखी