तीन लोगों से 24 लाख रुपये, 43 एटीएम, एक लैपटॉप, 19 पासबुक और 14 मोबाइल फोन बरामद
जालंधर, 13 अप्रैल - जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों से 24 लाख रुपये, 43 एटीएम, एक लैपटॉप, 19 पासबुक और 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए जालंधर पुलिस के ए.सी.पी. निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग जालंधर के एक होटल में लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वरुण, अनिल और रिंपल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, ये तीनों जालंधर के रहने वाले हैं।
#तीन लोगों से 24 लाख रुपये
# 43 एटीएम
# एक लैपटॉप
# 19 पासबुक और 14 मोबाइल फोन बरामद