सीएम योगी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह को किया संबोधित

लखनऊ, 13 अप्रैल - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "3 वर्ष पर पहले राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP बृजलाल ने एक पुस्तक लिखी थी। वह पुस्तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और आजादी के समय 2 महान दलित योद्धाओं के तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित थी। एक तरफ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे और दूसरी तरफ थे योगेंद्र नाथ मंडल। योगेंद्र नाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था लेकिन वे एक वर्ष भी वहां नहीं रह पाए थे। योगेंद्र नाथ मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेशी हिंदू भुगत रहे हैं। बांग्लादेश में रहने वाले सभी प्रताड़ित और पीड़ित हिंदू दलित हैं। कांग्रेस, सपा और TMC में से किसी राजनीतिक दल ने उनके (बांग्लादेशी हिंदू) पक्ष में आवाज नहीं उठाई थी। उनके हक में आवाज़ केवल भाजपा ने उठाई। हमें प्रत्येक हिंदू की रक्षा करनी है। 

#सीएम योगी
# डॉ. भीमराव अंबेडकर