प्रधानमंत्री मोदी भारत के किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं- धर्मेंद्र प्रधान
संबलपुर, 14 अप्रैल - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी भारत के किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज मैं बेहद उत्साहित हूं कि भारत सरकार के कृषि अनुसंधान संस्थान NBRI के नेतृत्व में हमारे संबलपुर जिले के सनातनपाली गांव में पिछले कुछ वर्षों के प्रयासों से गेंदा के फूलों का एक बड़ा समूह तैयार हुआ है, यहां स्ट्रॉबेरी भी उगाई जा रही है। आने वाले दिनों में संबलपुर जिले में कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के चारों आयामों को बढ़ाकर किसानों की आय दोगुनी करना हमारा संकल्प है।
#प्रधानमंत्री मोदी
# भारत
# किसानों
# धर्मेंद्र प्रधान