प्रधानमंत्री मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे


 

गुवाहाटी, 20 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।     अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा प्रख्यात कलाकार राम सुतार ने बनाई है और बोरदोलोई के नाम पर बने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर स्थापित की गई है।     सुतार ने मुगलों को हराने वाले महान अहोम सेनापति लचित बोड़फूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा भी जोरहाट में बनाई थी, जिसका अनावरण भी प्रधानमंत्री ने मार्च 2024 में किया था। सुतार का बुधवार को 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।     अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण करने के बाद, प्रधानमंत्री 4,000 करोड़ रुपये लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और वहां लगभग 15 मिनट रुकेंगे।       इसके बाद वह टर्मिनल भवन के ठीक बाहर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।     सभा के पश्चात, मोदी बशिष्ठ क्षेत्र में भाजपा के राज्य मुख्यालय की ओर रोड शो करेंगे जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।       मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री राज्य में भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगे। उन्होंने इसे पार्टी के लिए ''ऐतिहासिक अवसर बताया। 

#प्रधानमंत्री मोदी