कांग्रेस का इतिहास डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध ही रहा है- योगेंद्र चंदोलिया

नई दिल्ली, 14 अप्रैल - भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "कांग्रेस का इतिहास डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध ही रहा है। वे(डॉ. भीमराव अंबेडकर) भारत के संविधान निर्माता हैं। आज अगर मैं लोकसभा सांसद हूं तो केवल इसलिए क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण की बात की थी। जिस व्यक्ति ने संविधान बनाया था, उसे लोकसभा में जाने से कांग्रेस ने रोका था। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का विरोध किया है। कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। 

#कांग्रेस
# इतिहास
# डॉ. भीमराव अंबेडकर
# योगेंद्र चंदोलिया