जब तक आधार कार्ड से वोट नहीं डलता था तबतक कांग्रेस जीत रही थी - सीएम रेखा गुप्ता
औरंगाबाद (बिहार), 5 नवंबर - राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग है? भगवान है? कौन सा प्रमाण पत्र देने की संस्था है? उसकी बात कौन माने? जनता क्यों माने? एक नंबर के झूठे और मक्कार लोग जिन्होंने सालों तक भारत को लूटा। जब तक आधार कार्ड से वोट नहीं डलता था वोटर कार्ड से वोट नहीं डलता था तबतक कांग्रेस जीत रही थी। जबसे चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड के द्वारा वोट डालना जरूरी हो गया कांग्रेस की जीत बंद हो गई ये उनकी सच्चाई है। जब तक वे सत्ता में रहे उन्होंने बूथ कैप्चरिंग से लेकर हर चीज की, आपातकाल भी लगाया। वो लोग क्या बोलेंगे जो संविधान को कुछ मानते ही नहीं हैं।
#जब तक आधार कार्ड से वोट नहीं डलता था तबतक कांग्रेस जीत रही थी - सीएम रेखा गुप्ता

