हमारा देश भगवान राम, भगवान कृष्ण, माता सीता का देश है- हिमंत बिस्वा सरमा

सीवान (बिहार), 4 नवंबर - असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "जब मुझे बताया गया कि मुझे रघुनाथपुर आना है, तो मेरे मन में आया कि वहां मुझे राम, सीता, लक्ष्मण सभी के दर्शन होंगे, लेकिन मुझे बताया गया कि राम, सीता, लक्ष्मण तो हैं लेकिन ओसामा भी है। चुनाव जीतने के बाद, हमारे देश में जितने ओसामा बिन लादेन है सबको एक-एक करके खत्म करना है। हमारा देश भगवान राम, भगवान कृष्ण, माता सीता का देश है, ये देश कभी ओसामा बिन लादेन का नहीं हो सकता। 

#देश
# भगवान राम
# भगवान कृष्ण
# माता सीता
# हिमंत बिस्वा सरमा