बटाला की मान्या सेठ ने देशभर में सीए परीक्षा में दसवां स्थान हासिल किया

बटाला, 3 नवंबर (सतिंदर सिंह) - बटाला की मान्या सेठ ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीए परीक्षा में दसवां स्थान हासिल कर बटाला, अपने माता-पिता और पंजाब का नाम रोशन किया है। मान्या सेठ के पिता अतुल सेठ और माता शैली सेठ ने बताया कि मान्या ने मोहाली से सीए परीक्षा की ट्रेनिंग ली थी।

#बटाला की मान्या सेठ ने देशभर में सीए परीक्षा में दसवां स्थान हासिल किया