टीवीके की आम परिषद ने विजय को गठबंधन पर फैसला लेने का अधिकार दिया

 

चेन्नई, 5 नवंबरअभिनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की विशेष आम परिषद की बैठक में उन्हें (विजय) अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।      टीवीके की विशेष बैठक अभिनेता विजय के नेतृत्व में बुधवार को यहां महाबलीपुरम के एक निजी होटल में आयोजित की गई।      पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए टीवीके संस्थापक को अधिकृत करने वाला प्रस्ताव आम परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया।      अभिनेता से राजनीतिक नेता बने विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम की करूर में 27 सितंबर को रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी। 

#गठबंधन