मुर्शिदाबाद की घटना ने सारे देश को अचंभित और दुखी किया है- के.सी. त्यागी 

नई दिल्ली, 13 अप्रैल - JD(U) नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "मुर्शिदाबाद की घटना ने सारे देश को अचंभित और दुखी किया है। जिस तरह की घटना वहां की सड़कों पर हुई, निहत्थे लोगों को पीटा गया, गोली चलाई गई लोग मारे गए इससे पूरा देश स्तब्ध है। केंद्रीय बलों के बगैर वहां शांति हो पाएगी ऐसा अब मुश्किल लगता है। बंगाल में वक्फ एक्ट को लागू नहीं किया जाएगा ये राज्य का अधिकार है लेकिन उसकी आड़ में निहत्थे लोगों को मारना पीटना असंवैधानिक हैं। 

#मुर्शिदाबाद
# के.सी. त्यागी