ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी- वीके सक्सेना

नई दिल्ली, 21 अप्रैल - दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, "सबसे पहले मैं दिल्ली पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने ये बहुत बढ़िया ट्रैफिक प्रोग्राम किया और जिस तरह से आम लोग इस प्रोग्राम से जुड़ रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि हर नागरिक पुलिस का कार्य कर सकता है उनकी मदद कर सकता है और इसी तरह से आपने देखा होगा कि कितने लोगों ने पुलिस ऐप पर ट्रैफिक उल्लंघन की शिकायत की और जिसके कारण उन्हें अवॉर्ड मिले। मुझे याद है कि जब ये योजना बन रही थी, तो उस समय ये सवाल था कि इसमें कोई अवॉर्ड रखा जाए या नहीं। कभी-कभी विचार हो रहा था कि इस पर 10,000 रुपए का अवॉर्ड रखा जाए या 20,000 रुपए का अवॉर्ड रखा जाए क्योंकि मेरा मानना ​​था कि जब अवॉर्ड बढ़ाया जाता है, तो लोग ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेते हैं और उनमें एक ऊर्जा जागती है। तो आज मैंने देखा कि कुछ लोगों को जिन्हें तीन-तीन, चार-चार बार अवॉर्ड मिल चुका है। ये बहुत खुशी की बात है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस योजना से दिल्ली के लोगों को बहुत फायदा होगा क्योंकि ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

#ट्रैफिक उल्लंघन
# वीके सक्सेना