जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी


श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) , 23 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। पहलगाम हमले के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है, खास तौर पर पर्यटक स्थलों और सीमा चौकियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को भी नियंत्रित किया गया है। ये श्रीनगर की तस्वीरें हैं, जहां चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

#जम्मू-कश्मीर