पूरे देश के लोगों के सामने कश्मीर के लोग शर्मिंदा हैं:महबूबा मुफ्ती


श्रीनगर, 23 अप्रैल -  #PahalgamTerroristAttack हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "...इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। पूरे देश के लोगों के सामने कश्मीर के लोग शर्मिंदा हैं... यह हम सभी पर हमला है। यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हमला है... इस समय मैं कोई बयानबाजी नहीं करना चाहती हूं क्योंकि इस समय हमारे देश के लोगों का दिल रो रहा है..."

#:महबूबा मुफ्ती