Amit Shah ने पहलगाम आंतकी हमले में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, ऐसा था माहौल


श्रीनगर, 23 अप्रैल गृहमंत्री अमित शाह के सामने रोते बिलखते ये लोग...रोते रोते मांग रहे न्याय...हाथ जोड़ अमित शाह ने भी खूब दी सांत्वना... ये तस्वीरें श्रीनगर से आ रही हैं...आज यहां पहलगाम आंतकी हमले में मृतकों को अमित शाह श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं..इसी दौरान वह मृतकों के परिजन से भी मिले...यहां परिजन अमित शाह को देखकर फूट फूटकर रो पड़े...सभी के पास जाकर उनका हाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया... बता दें कि पहलगाम आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है...प्रधानमंत्री मोदी इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए...जैसा कि मालूम हो कि आज पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं...

# Amit Shah