क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

रोहतक, 24 अप्रैल - हरियाणा के ज़िला रोहतक में साईबर थाना पुलिस ने बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा ठगी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह लोगों से ठगी करने वाला गिरोह यूपी के नोएडा और गाजियाबाद से कॉल सेंटर चला कर क्रेडिट कार्ड होल्डर से लोन को बढ़वाने के नाम पर लोगो को अपने जाल में फंसा कर उन से ठगी करने का काम करते थे। रोहतक साईबर थाना इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारे पास पिछले एक हफ्ते पहले दो लोगों ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक लाख चालीस हजार और दो लाख चालीस हजार की ठगी हुई है। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस केस के संदर्भ में दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास सवा दो लाख रुपये कैश,खरीदे हुए कई एप्पल के फोन और कॉल सेंटर के कई डिवाइस बरामद किए है। 

#क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार