सरकार ने विभिन्न विभागों में तबादलों और नियुक्तियों के लिए समय सीमा तय की
गुरदासपुर, 24 अप्रैल (चक्रराजा)- पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग के अतिरिक्त सचिव ने विभिन्न विभागों के मुखियों को पत्र जारी कर सामान्य तबादलों व नियुक्तियों संबंधी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपने पत्र में पंजाब राज्य के सभी विभागों के प्रमुखों को विभागों और संस्थाओं में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले/तैनाती करने के लिए 15-7-2025 से 15-8-2025 तक की समय अवधि तय की है।
#सरकार
# तबादलों
# नियुक्तियों