डिनर के दौरान निकले घाबदां के नशा मुक्ति केंद्र से 13 मरीज भागे 

भवानीगढ़ (संगरूर), 20 अप्रैल (लखविन्दर पाल गर्ग) - गांव घाबदां में नशा पुनर्वास एवं नशा मुक्ति केन्द्र से 13 मरीज खाना खाते समय भाग जाने का समाचार प्राप्त हुआ। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात जब यहां रह रहे मरीजों को खाना परोसा जा रहा था, तो उनमें से 13 मरीज खाना परोसने वाले लोगों को धक्का देकर भाग गए। यह भी पता चला है कि सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी सेंटर पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

#डिनर के दौरान निकले घाबदां के नशा मुक्ति केंद्र से 13 मरीज भागे