कैसर-ए-हिंद इमारत में आग बुझाने का काम जारी
महाराष्ट्र, 27 अप्रैल - मुंबई अग्निशमन विभाग ने कहा कि कैसर-ए-हिंद इमारत में आग बुझाने का काम जारी है, जिसमें मुंबई का ED ऑफिस स्थित है। आग सुबह करीब 2:30 बजे लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#कैसर-ए-हिंद इमारत
# आग