शहीद रविंद्र राणा का पार्थिव शरीर पहुंचा रादौर के त्रिवेणी चौक
रादौर, 27 अप्रैल (कुलदीप सैनी) - भारतीय सेना में पिछले 16 वर्षों से सेवा दे रहे गांव नाचरौन के वीर सपूत शहीद हवलदार रविंद्र राणा का पार्थिव शरीर आज सेना के वाहन में रादौर के त्रिवेणी चौक पर पहुंचा। जिसको लेकर गांव नाचरौन ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में लोग शहर के त्रिवेणी चौक पर एकत्रित हुए। ग्रामीण सेना के वाहन के आगे त्रिवेणी चौक से मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ उन्हें सम्मान पूर्वक उनके पैतृक गांव नाचरौन तक लेकर पहुंचे। जहाँ राजकीय सम्मान के साथ सेना की टुकड़ी ने शहीद को अंतिम सलामी दी।
#शहीद रविंद्र राणा
# रादौर
# त्रिवेणी चौक