भारत-पाक सीमा से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
खालड़ा (तरनतारन), 27 अप्रैल (जजपाल सिंह जज)- खालड़ा सेक्टर के अंतर्गत आती बीएसएफ सीमा चौकी डल के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन मिलने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीमा चौकी डल पर तैनात बीएसएफ की 103वीं बटालियन के जवान दैनिक तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उन्हें अंतरराष्ट्रीय टावर संख्या 136/10 के सामने एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया।
#भारत-पाक सीमा से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद