NDRF की 14 टीमें आपदा से निपटने के लिए तैयार
नई दिल्ली, 16 जनवरी - अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) - CRPF की दंगा-कंट्रोल विंग - की एक दर्जन से ज़्यादा स्पेशल टीमें आपदा राहत और बचाव ऑपरेशन करेंगी।
उन्होंने बताया कि इन टीमों को, जो अपनी नीली यूनिफॉर्म से जानी जाती हैं, केंद्रीय गृह मंत्रालय और नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के निर्देश पर डिज़ास्टर मैनेजमेंट एरिया में लाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 14 टीमों का हिस्सा और (RAF) की 7 बटालियनों से लिए गए लगभग 340 सैनिक, प्राकृतिक या इंसानों द्वारा बनाई गई आपदा से निपटने के ऑपरेशन करने के लिए तैयार रहेंगे। उन्हें NDMA और नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने ट्रेनिंग दी है। हर टीम में लगभग 24 लोग होते हैं। RAF में अभी 15 बटालियन हैं, जिनमें से हर एक में लगभग 1,100 लोग हैं।

