चारधाम यात्रा में ड्रोन से की जाएगी लगातार निगरानी - उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक  

हरिद्वार, 29 अप्रैल - उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा, "चारधाम यात्रा के लिए पुलिस विभाग की और अन्य सभी विभागों की तैयारियां काफी समय पूर्व शुरु कर दी गई थीं और अब हम अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। हमारी सभी योजनाएं धरातल पर आ गई हैं। फोर्स की तैनाती हो गई है। लगभग 6000 पुलिसकर्मी, PAC की 17 कंपनी की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा चारों धामों में लगभग 90 CCTV कैमरे, 200 से अधिक CCTV कैमरों का एक नेटवर्क चारधाम मार्ग पर और 300 से अधिक CCTV कैमरे हरिद्वार में लगाए गए हैं। ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। 

#चारधाम यात्रा
# ड्रोन
# उत्तराखंड
# पुलिस महानिदेशक