रायकोट से अर्पण खन्ना दूसरी बार कनाडा में सांसद बने
रायकोट, 29 अप्रैल (सुशील)- लुधियाना ज़िले के रायकोट शहर के अर्पण खन्ना कनाडा के ओंटारियो प्रांत की ऑक्सफोर्ड सीट से चुनाव जीतकर दूसरी बार सांसद बने हैं। कनाडा के मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार अर्पण खन्ना ने अपने प्रतिद्वंद्वी लिबरल पार्टी के उम्मीदवार डेविड हिल्डर्ली को 10,977 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है।
#रायकोट से अर्पण खन्ना दूसरी बार कनाडा में सांसद बने