Canada Election Result 2025: मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री 

ओटावा, 29 अप्रैल - कनाडा में हुए आम चुनाव में मार्क कार्नी प्रधानमंत्री चुने गए है। कनाडा के सरकारी ब्रॉडकास्टर CBC और CTV न्यूज ने यह जानकारी दी। कनाडा में लिबरल पार्टी ने लगातार चौथी बार सरकार बनाने में सफलता दिलाई है। कनाडा के राजनीतिक इतिहास में ये एक बड़ा कारनामा है। इस दफा पूर्व बैंकर मार्क कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी ने कमाल किया है। 

#Canada
# Election
# Result
# मार्क कार्नी
# प्रधानमंत्री