पाकिस्तान को सही जवाब देना चाहिए - जयराम रमेश
दिल्ली, 30 अप्रैल - भाजपा सांसद संबित पात्रा के रावलपिंडी गठबंधन वाले बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी तय नहीं कर पा रही है कि निशाना किसको बनाए, कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाए या आतंकवादी को या पाकिस्तान को बनाए। आज इस स्थिति में निशाना एक ही होना चाहिए, आतंकवादियों के खिलाफ हमें लड़ना चाहिए और पाकिस्तान को सही जवाब देना चाहिए। वे कांग्रेस पार्टी को जबरदस्ती निशाना बना रहे हैं। हम 22 तारीख से कह रहे थे कि सर्वदलीय बैठक हो। दो दिन बाद सर्वदलीय बैठक हुई लेकिन पीएम बैठक में मौजूद नहीं थे। पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान है और उसको जवाब देना हमारा फर्ज है। कांग्रेस सरकार के साथ है। राहुल गांधी और खरगे जी ने पीएम को पत्र लिखाकर संसद का विशेष सत्र बुलाने को कहा लेकिन इसका जवाब नहीं आया। संवेदनशील समय में राष्ट्र के मुद्दों को लेकर हम सबको एक होना चाहिए, एकजुटता की ज़रूरत है हमने ऐसे समय में कभी राजनीति नहीं की जैसे बीजेपी कर रही है।