श्री बाबा केदारनाथ धाम में सजावट का काम जारी

उत्तराखंड, 1 मई - श्री बाबा केदारनाथ धाम में सजावट का काम जारी है। केदारनाथ मंदिर को 13 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है।

बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। रुद्रप्रयाग SP अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिसंबर से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। क्यों कि यह यात्रा इतने बड़े पैमाने की है, इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता तीर्थयात्री और उनकी सुरक्षा है। हम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं और मंदिर क्षेत्र में तलाशी शुरू कर रहे हैं। यात्रा प्रबंधन के लिए आईटीबीपी की एक पूरी कंपनी वहां मौजूद रहेगी। आतंकवाद निरोधक दस्ता, उत्तराखंड पुलिस की सामान्य बटालियन, जिला पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के अन्य बल वहां मौजूद रहेंगे... हम रुद्रप्रयाग जिले के प्रवेश बिंदु से ही सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू होगी... इस मौसम में काफी भीड़ होती थी, कुछ जगहों पर दर्शन के दौरान यात्रियों को रोकना पड़ता था, तीर्थयात्री कतार में खड़े रहते थे। इस बार पर्यटन विभाग की पहल पर हम टोकन सिस्टम शुरू कर रहे हैं, सभी को एक घंटे का स्लॉट मिलेगा और हम उन्हें उनके स्लॉट से 15 मिनट पहले ही अंदर जाने देंगे, हम यह सब व्यवस्थित तरीके से करेंगे... अगले 2 महीने तक वीआईपी मूवमेंट को ना कह दिया गया है।"

#श्री बाबा केदारनाथ धाम
# सजावट