बेखौफ खैर तस्करों ने वन कर्मियों पर की फाय*रिंग, बाल-बाल बचे वन कर्मी

यमुनानगर, 4 मई (कुलदीप सैनी)- यमुनानगर ज़िले के खिजराबाद बीट के जंगलों में बीती रात एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां बेखौफ खैर तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी। घटना उस समय की है जब वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि इलाके में अवैध रूप से खैर के पेड़ों की कटाई की जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग के दरोगा अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। जब टीम जंगल के अंदर गश्त करते हुए घटनास्थल के नजदीक पहुंची, तो तस्करों ने उन्हें देख लिया। जैसे ही टीम करीब 25 मीटर की दूरी पर थी, तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज से जंगल गूंज उठा और अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि वन विभाग के दरोगा और अन्य दो कर्मी समय रहते खुद को छिपा पाए, जिससे उनकी जान बच गई। इस बीच तस्कर मौके पर अवैध रूप से काटी गई खैर की लकड़ी छोड़कर जंगल की गहराइयों में फरार हो गए। इस घटनाक्रम के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी और पुलिस को भी बुलाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जंगल से बरामद की गई लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही फायरिंग से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तस्करों की संख्या दो से तीन के बीच हो सकती है।

#खैर तस्करों
# वन कर्मियों
# फायरिंग