तेजली गांव में फैला बुखार, 78 संदिग्ध मरीज मिले, दूषित पानी और गंदगी बनी वजह

यमुनानगर, 1 मई (कुलदीप सैनी) - यमुनानगर नगर निगम क्षेत्र के तेजली गांव में पिछले दो दिनों में बुखार के 78 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इसका कारण दूषित पानी और खराब स्वच्छता को माना जा रहा है। गांव की नालियां ओवरफ्लो हैं और गंदगी चारों ओर फैली हुई है। पीने की पानी की पाइप लाइन सीवरेज लाइनों के पास से गुजर रही हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका है। इलाके के लोगों का कहना है कि कई दिनों तक सफाई नहीं होती, और अधिकतर घरों में कोई न कोई बीमार है। कई घरों में पूरा परिवार प्रभावित है। लोगों को बुखार, उल्टी और पेट दर्द की शिकायतें हैं। 

वहीं ज़िला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन ने बताया कि ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने, सफाई बनाए रखने और हाथ धोने की सलाह दी गई है।

#तेजली गांव
# बुखार