शेत्रुंजी नदी में डूबने से चार लोगों की मौत
अमरेली, 6 मई गुजरात: शेत्रुंजी नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई।फायर ऑफिसर एच.सी. गढ़वी ने बताया, "हमें रात करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि शेत्रुंजी नदी में चार युवा डूब गए हैं। मौके पर अग्निशमन और आपातकालीन सेवा की दो बचाव टीमें पहुंचीं और 20-25 मिनट तक बचाव अभियान जारी रहा...चार शव बरामद किए गए हैं। शवों को पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है...मृतक मीठापुर डुंगरी गांव के निवासी थे.
#शेत्रुंजी नदी