MET Gala: मेट गाला में छाए  दिलजीत ने रचा इतिहास


न्यूयॉर्क, 6 मई - 'फैशन का ऑस्कर' कहा जाने वाला इवेंट मेट गाला 2025 शुरू हो चुका है। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए इस इवेंट में बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने पहली बार हिस्सा लिया। शाहरुख ने रेड कारपेट पर अपना सुपर स्टारडम दिखाया। शाहरुख के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी समेत कई भारतीय कलाकारों ने इसमें भाग लिया।

#MET Gala