TMC नेताओं का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलने पहुंचा
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 21 मई - TMC नेताओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलने श्रीनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल 21 मई से 23 मई तक श्रीनगर, पुंछ और राजौरी का दौरा करेगा और पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, सागरिका घोष, ममता बाला ठाकुर और पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस रंजन भूनिया शामिल हैं।
#TMC नेताओं का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलने पहुंचा